Welcome To Railway Museum

Museum Building

इस सुन्दर भवन का निर्माण तत्कालीन बंगाल एवं उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वर्ष 1890 से 1900 के मध्य आवासीय उद्देश्य से किया गया | महाप्रबंधक कार्यालय भवन, गोरखपुर रेलवे स्टेशन भवन इत्यादि के साथ यह भवन भी अत्यंत प्राचीन भवनों की श्रेणी में आता है |

ईट- इस सुन्दर भवन का निर्माण बंगाल एवं उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा निर्मित ईटों का उपयोग कर बनाया गया है | छत- इस भवन का मुख्य आकर्षण खपरैल से निर्मित झुकावदार छत है,जो लकड़ी के सहतीर के सहारे से बनाया गया है | इस भवन के केन्द्रीय हाल में अनूठे अष्टकोणीय समतल लकड़ी के धरन (4 झुकाव तथा 4 उठाव )द्वारा छत का निर्माण किया गया है | सामने बरामदे को छोड़ कर छत के पुराने मूल ढाँचे को यथा वत रखा गया है | फर्श- सभी कमरों के फर्श के निर्माण में षष्टकोणीय चमकदार टेराकोटा टाइल्स का उपयोग किया गया है |

Read More

01. Museum

02. Toy Train

03. Fun

04. Dining Car