जन जन का नारा है,
भारत को स्वच्छ बनाना है।
हर व्यक्ति की यही पुकार,
स्वच्छ देश हो अपना यार।
अब सबको जगना है,
गंदगी को दूर करना है।
स्वच्छता है एक बड़ा अभियान,
आप भी अपना दे योगदान।
स्वच्छता का रखिए ध्यान,
स्वच्छता से देश बनेगा महान।
जहा रहती है साफ़ सफाई,
वही होती है अच्छे मन से पढाई।
सब रोगों की एक एक ही दवाई,
हर तरफ रखो साफ़ सफाई।
स्वछता को जो अपनाते है,
वही लोग बीमारी से बच पाते है।
सबको जागरूक बनाना है,
स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है।
स्वच्छता से करेगे ऐसा काम,
हो जाए पूरे विश्व में अपना नाम।
अपना देश भी साफ हो,
इसमे हम सब का हाथ हो।
सफाई से खुद को स्वच्छ बनाना है,
स्वछता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना है।
प्रदुषण से बचने के उपाय,
स्वच्छता ही है जो काम में आये।
गांधीजी के सपनों का भारत बनायेंगे,
चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे।
चलाओ जोरो से स्वच्छता अभियान,
तभी तो बनेगा हमारा भारत महान।
बापू का घर घर पहुचे संदेश,
स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश।
कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि हमारे पास सही जानकारी हो और हम सावधान तथा जागरूक रहें। उम्मीद है कि यहां प्रस्तुत जानकारियां कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आपके काम आएंगी ।
New Station for New India:The magnificent look of the new Guntakal Railway Stn in South Central Railway depicting the modern look with elegant facade makes it an iconic Stn building.Wide circulating area, roads & best-in-class interiors provides travel delight to rail users.